<no title>जीवाजी विश्वविद्यालय में धारा 52 की मांग को लेकर छात्रों ने किया अर्द्ध नग्न प्रदर्शन

ग्वालियर. जिस तरह से जीवाजी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का नंगा नाच चल रहा है उस से हम मजबूर हो गये अर्द्ध नग्न प्रदर्शन करने के लिये और पिछले 7 दिनों से धरना पर बैठे हुए हमारी कोई सुनने वाला नहीं हैं। हमारा यह धरना एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सचिन द्विवेदी की अगुवाई में चल रही पदयात्रा के समर्थन में हैं। जैसे ही पदयात्रा भोपाल पहुंचेगी वैसे ही हमारी भूख हड़ताल शुरू हो जायेगी।
पदयात्रा के समर्थन में अर्द्ध नग्न होकर बैठे छात्र जीवाजी विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने की मांग कर रहे हैं। कुलपति प्रो. संगीता ने हमारे धरना आन्दोलन असफल बनाने के लिये जीवाजी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार की लाईट भी काट दी है। वह हमारे साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार कर रही हैं।
अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को यूथ कांग्रेस का भी समर्थन प्राप्त है धरना वाले छात्रों में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राघव कौशल, प्रशांत त्रिवेदी, कृष्णा राजावत, आदित्य पाराशर, कुंवर सिंह, नरेन्द्र कुशवाह, गौरव राजावत, कपित पांडे और यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव निशांत त्रिवेदी शामिल थे।


Popular posts
मेरठ – नगर निगम के संपत्ति अधिकारी कर रहे हैं गगन पिपलानी नगर निगम के संपत्ति अधिकारी कर रहे हैं गगन पिपलानी अवैध निर्माण पर रहनुमाई और कह रहे हैं कि 2 फुट जगह छोड़कर अवैध निर्माण पर निर्माण को गिराया जाएगा मेरठ – मेरठ विकास प्राधिक रण के द्वारा गगन पिपलानी
Image
<no title>फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ितों ने घेरा एसएसपी कार्यालय फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ितों ने घेरा एसएसपी कार्यालय
Image
मॉब लिंचिंग के विरोध में हुए बवाल का मुख्य आरोपी बदल अली गिरफ्तार
Image
<no title>मेरठ नगर निगम के संपत्ति अधिकारी कर रहे हैं गगन पिपलानी अवैध निर्माण पर रहनुमाई और कह रहे हैं कि 2 फुट जगह छोड़कर अवैध निर्माण पर निर्माण को गिराया जाएगा 16
Image