एक महीने पहले हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित पीड़ित परिजनों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिसके बाद एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
दौराला थाना क्षेत्र के गेसूपुर बफावत की निवासी सविता के साथ दर्जनों परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे। सविता ने बताया कि 9 जून को गांव के रहने वाले ओमेंद्र और नितेश उसके पुत्र मनोज को घर से बुलाकर ले गए थे। उसने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने मनोज की हत्या करने के बाद शव को 40 किलोमीटर दूर नहर में फेंक दिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी परिवार को बरगलाते रहे की मनोज की मौत पानी में डूबने से हुई है। मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हो गया। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। गांव में खुले घूम रहे आरोपी पूरे परिवार पर समझौते का दबाव बनाते हुए खात्मे की धमकी दे रहे हैं। वहीं, पुलिस आरोपियों के घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा करके शांत बैठ गई है।
<no title>फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ितों ने घेरा एसएसपी कार्यालय फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ितों ने घेरा एसएसपी कार्यालय